मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. 26 दिसम्बर से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. चार मैचों की टेस्ट सीरिज में टीम इंडिया इस समय 1-0 से पिछड़ रही है. भारत यहाँ से वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरने वाली है. वहीँ, ऑस्ट्रेलिया की एक और जीत का मतलब है कि मेजबान टीम इस बार सीरिज नहीं हारेगी. हालांकि, हार तो छोड़िये, इस बार माहौल देखकर ऐसा लग रहा है कि उल्टा ऑस्ट्रेलिया ही टीम इंडिया को 4-0 से रौंदने वाली है. मेलबर्न में मुकाबला होने वाला है. और ये मैदान भारत के लिए लकी रहा है. अब तक टीम इंडिया ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा तीन जीत हासिल की है.
India and Australia square off in the Boxing Day Test starting December 26 at the hallowed Melbourne Cricket Ground (MCG) and India will look for a repeat of the performance they put in the last time they were at the venue. On India's 2018-19 tour, the visitors had clinched the Border-Gavaskar series by winning the third Test at the MCG in what was India's third victory at the 'G' in 13 attempts. The other two wins came in 1977-78 and 1981.
#TeamIndia #INDvsAUS #Melbourne